CBSE Result : CBSE Term-2 Exam दिए बिना भी मिलेगा रिजल्ट (CBSE News)

सीबीएसई की टर्म 2 ( CBSE Term-2 exam ) की परीक्षा अब कल से शुरू होने ही वाली है ऐसे में सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result )को लेकर एक बड़ी सीबीएसई न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दे की सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम कक्षा 10 वीं और 12 वीं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने में है।

ऐसे में सीबीएसई की और से एक बड़ी सीबीएसई न्यूज़ सामने आ रही है सीबीएसई के एग्जाम नियंत्रक संयम भरद्वाज से मीडिया को बताया की अगर स्टूडेंट्स टर्म -2 ( CBSE Term-2 exam ) की एक या दो पेपर में covid-19 की वजह से शामिल नहीं हो पता है तो भी उससे इस साल सीबीएसई बोर्ड से फाइनल रिजल्ट (CBSE Result ) मिल सकता है।

CBSE RESULT 
CBSE EXAM RESULT
CBSE TERM 2 EXAM
सीबीएसई एग्जाम नियंत्रक संयम भरद्वाज ने दी बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ी खुश ख़बरी

सीबीएसई की एग्जाम कल से शुरू होने वाली है और कई बड़े राज्यों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है ऐसे में सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result ) को लेकर सीबीएसई एग्जाम नियंत्रक ने टर्म 2 एग्जाम ( CBSE Term-2 exam ) से पहले बताया की कोरोना के कारण अगर कोई स्टूडेंट टर्म 2 का एक या दो पेपर नहीं दे पता है और अगर उस स्टूडेंट ने टर्म 1 के सारे पेपर दिए है ,तो उस स्टूडेंट को उसका फाइनल सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result ) मिल सकता है इसमें लिए सीबीएसई ने एक स्पेशल स्कीम निकाली है।

इसके साथ सीबीएसई ने ये भी बताया की अगर कोई स्टूडेंट ने टर्म 1 और टर्म 2 ( CBSE Term-2 exam ) दोनों ही नहीं दी है तो ऐसा स्टूडेंट इस साल कम्पार्टमेंट एग्जाम नहीं दे सकता उसको अपना साल यानि उसी कक्षा को रिपीट करना होगा।

संयम भरद्वाज ने अपने लाइव वेबिनार में इस बात को क्लियर कर दिए की कक्षा 12 वीं की कम्पार्टमेंट एक्साम्स एक ही दिन में होगी इसीलिए जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई टर्म 1 में कोई पेपर नहीं दिए है और अगर टर्म 2 ( CBSE Term-2 exam ) में भी नहीं दिए तो उनको अपनी क्लास रिपीट करना होगी।
उन्होंने आगे बताय की सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की सभी कम्पार्टमेंट परीक्षाऐं 7 दिनों में पूरी करवाई जाएगी।

CBSE RESULT 
CBSE EXAM RESULT
CBSE TERM 2 EXAM
सीबीएसई वेबिनार में संयम भरद्वाज ने बताया स्पेशल ग्रेड सिस्टम

आगे इनफार्मेशन देते हुए संयम भरद्वाज ने बताया की स्टूडेंट ने अगर सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम में आगे उपस्तिथ थे और कोरोना की वजह से अगर सीबीएसई टर्म -2 एग्जाम ( CBSE Term-2 exam ) के 3 – 4 पेपर्स दे देते है और एक या दो पेपर नहीं दे पते तो ऐसे में उनको ग्रेड बेस्ड परफॉरमेंस के अनुसार फाइनल सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result ) दिए जायेगा ये वैकल्पिक ग्रेडिंग सीबीएसई सही समय पर बताएगा को स्टूडेंट्स के अचे रिजल्ट (CBSE Result ) को ध्यान में रख कर बनाया जायेगा।

ऐसी कंडीशन में मिलेगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result )
  • ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम में उपस्तिथ से पर सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम में अनुपस्तिथ होंगे।
  • ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम में अनुपस्तिथ थे पर सीबीएसई 2 एग्जाम में उपस्तिथ होंगे।

-ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम में सारे पेपर में उपस्तिथ थे पर सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम में दो या तीन पेपर में नहीं आ पाए।

-ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम में सारे पेपर में उपस्तिथ थे पर सीबीएसई टर्म 1 के एक या दो पेपर नहीं दे पाए थे।

एक विकल्प ये भी

आपको याद दिला दे की जब सीबीएसई (CBSE Result ) ने इस सत्र 2022 की न्यूज़ ( CBSE News ) में पहली बार अपने नोटिफिकेशन ये बताया था की इस सत्र 2022 में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को दो बार टर्म -1 और टर्म -2 में हाफ सिलेबस के साथ लेगा तब ये भी कहा गया था की अगर भविष्य में टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) के समय कोरोना संक्रमण ज्यादा होता है तो टर्म -1 और इंटरनल अस्सेस्मेंट के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट बना दिए जायेगा।

कहने का मतलब ये है की सत्र 2022 में दो बार एग्जाम लेने का प्रस्ताव कोरोना को ध्यान में रख कर ही किआ गया था अब ऐसे में जब टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) बस शुरू होने में ही है और संक्रमण भी बाद रहा है तो सीबीएसई इस मामले में क्या करता है इस पर अभी प्रश्न बना हुआ है।
अभी सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक तोर पर टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) होगी या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

cbse अपनी नई अपडेट cbse.gov.in पर देता है । Cbse एवं अन्य बोर्ड की जानकारी के लिए विजिट करते रहे Examsarthi.com 

CBSE से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment