UP BOARD EXAM RESULT 2022 :- रिजल्ट से पहले मिली स्टूडेंट्स को नयी खुश ख़बरी

उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (UP BOARD EXAM RESULT 2022 ) 24 मार्च से 13 अप्रैल को समाप्त होचुकी है। आपको बता दे की उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP ) ने सत्र 2022 की 10 वी और 12 वी की परीक्षाएं समय से समाप्त करवा चूका है।

up board result 2022 10 check by roll number
उत्तरप्रदेश बोर्ड (UPMSP )के छात्रों को रिजल्ट से पहले मिली बड़ी खुश ख़बरी

आपको बता दे की उत्तरप्रदेश बोर्ड ने सभी छात्रों ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन में कुछ बड़े बदलाव किये है। जैसे अगर किसी छात्र की उत्तरपुस्तिका बहुत अच्छी है और handwritting भी अच्छी है तो उस स्टूडेंट को 1 अंक एक्स्ट्रा दिया जायेगा जो साफ़ कॉपी और अच्छी handwritting के लिए होगा।

यही नहीं छात्रों को एक और अच्छी खबर दी गयी है जो की मूल्यांक में काफी महत्पूर्ण है और कुछ छात्रों को इसकी एग्जाम टाइम से चिंता थी ,इस सत्र 2022 में चलने वाली उत्तरप्रदेश बोर्ड (UPMSP ) के कुछ पेपरों में कुछ गड़बड़िया थी ऐसे सभी पूछे गए प्रश्न जो गलत थे उन् सभी प्रश्नो के लिया सभी छात्रों को प्रश्न से जुड़े मार्क्स दिए जायेगे। इस तरह उत्तरप्रदेश बोर्ड ने मूल्यांकन में ये दोनों मार्क्स को ऐड करने का फैला लिया गया है। जो छात्र और छात्राओं को काफी ख़ुशी दे सकता है।

मुल्यांकन कार्य शुरू हुआ (UP BOARD EXAM RESULT 2022 )

उत्तरप्रदेश बोर्ड (UPMSP ) की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है अब रिजल्ट बनाने के लिए मूल्यांकन से सम्बंधित तैयारियां भी हो चुकी है उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP ) का सत्र 2022 का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में घोषित किये जाने की सम्भावना है। इसके लिए 23 अप्रैल से कॉपी चेकिंग का कार्य लगभग 272 केन्द्रो पर शुरू हो चूका है। इस सत्र 2022 upboard के रिजल्ट (UP BOARD EXAM RESULT 2022 ) के लिए लगभग 2 .5 करोड़ कॉपी चेकिंग की जाएगी।

up-board-result-2022-check-by-roll-number-examsarthi

सभी परीक्षकों को मूल्यांकन से सम्भंदित सारे नियम सोप दिए गए है। मूल्यांकन कार्य कड़ी निगरानी में करवाया जा रहा है। इस बार सभी मूल्यांकन केन्द्रो में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे ताकि मूल्यांक कार्य पर कड़ी निगरानी राखी जा सके।

board exam result 2022 check by roll number

अब बरी है रिजल्ट की और सभी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट छात्र रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है। पिछले कुछ सालो का रिकॉर्ड देखे तो रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में दे दिया जाता है।

हर साल दोनों हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को रिजल्ट एक ही दिन घोषित किआ जाता रहा है। इस साल भी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट सम्भवतः मई माह के दूसरे हफ्ते तक घोषित करने के सभी प्रयास किआ जा रहे है।

आपको बता दे की लिखित परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न करवा रहा है। जैसे ही प्रायोगिक परीक्षाएं समाप्त होगी मूल्यांकन कार्य समाप्त करके जल्द ही रिजल्ट घोषित किआ जायेगा।

UP बोर्ड एग्जाम ( UP Board Exam Result 2022 ) में कुल सम्मिलित हुए छात्र

सत्र 2022 में 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षाओं में इस साल UP के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 51 लाख 92 हजर 689 स्टूडेंट्स ने रेजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से कक्षा 10 में कुल 25,25 ,007 स्टूडेंट्स शामिल हुए , और कक्षा 12 वीं के लिए 22 ,50 ,742 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए तथा कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए।

up board result 2022 check by roll number 1

हाई स्कूल में कुल 2,56,647 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे तथा इंटरमीडिएट में कुल 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 75 जिलों के 8373 केन्द्रो में आयोजित करवाई गयी थी।

इस तरह अंक दिए जायेगे

उत्तरप्रदेश बोर्ड ( UPMSP) का मुल्यांकन स्टेप मार्किंग के हिसाब से किआ जायेगा। उदाहरण के लिए किसी प्रश्न के 4 अंक निर्धारिक है और स्टूडेंट्स ने किन्ही तीन प्रश्नो का सही उतर दिए है तो छात्र को केवल 3 अंक ही दिए जायेगे।

यूपी बोर्ड ( UPMSP) के रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in निर्धारित तिथि पर अपलोड किआ जायेगा। आप रिजल्ट को अपने रोल नंबर के साथ upresult.nic.in पर भी प्राप्त कर सकते है।

UP BOARD (UPMSP) से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment