MP Board Result 2022 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  MPBSE  बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board Result 2022 Date) के रिजल्ट जल्द ही देने वाला है आपको बता दे की मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं  की परीक्षा 18 February से 10 मार्च तक तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 17 February  से 12 मार्च तक आयोजित कर चूका है । 

mp board result 2022 may MP Board Result 2022 Date

छात्रों को है mp बोर्ड कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं के रिजल्ट का इंतज़ार 

अब काफी वक़्त हो चूका है और छात्रों को अपने परिणाम का इंतज़ार है अभी तक MP Board ने रिजल्ट डेट (MP Board Result 2022 Date) पर कोई औपचारिक रूप से आदेश नहीं जारी किआ है पर अनुमान लगाया जा रहा है की जल्द की छात्रों को कोई डेट दे दी जाएगी सूत्रों की माने तो ये भी कहा जा रहा है की रिजल्ट की डेट मई के दूसरे हफ्ते में ही हो सकती है 

cbse term 2 admit card download MP Board Result 2022 Date

इस बार भी मध्यप्रदेश बोर्ड 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड का परिणाम मई के दूसरे हफ्ते में जारी करने वाला है । इस बात का अनुमान इस से लगाया जा सकता है की पिछले कुछ वर्षो से  MP बोर्ड ने कुछ इस तरह ही  रिजल्ट (MP Board Result 2022 Date)  मई के दूसरे हफ्ते में ही घोषित किआ गया है ।

वर्ष 2021 में कोरोना की वजह से एग्जाम को निरस्त करना पढ़ा था ऐसे में 2022 में MP बोर्ड परीक्षाएं करवाने में सफल रहा ।

पिछले वर्षो में परिणाम की घोषणा का ट्रेंड  -(MP Board Result 2022 Date)

पिछले कुछ सालो में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मार्च – अप्रैल माह  में परीक्षाएं आयोजित करवाई है था मई माह के दूसरे हफ्ते तक परिणाम घोषित करता आ रहा है ।

साल 2020 में मध्य प्रदेश बोर्ड ने 15 मई को रिजल्ट घोषित किआ था तथा पिछले वर्ष 2021 में परिणाम 14 मई को ही घोषित कर दिए था । वही 2018 में मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित कर दिए था ।

आपको बता दे की 2021 में कोरोना की घातक लहार के कारण मध्यप्रदेश बोर्ड ने बाकि सभी बोर्ड की तरह परीक्षा को निरस्त कर दिए था । ऐसे में पिछले वर्षो के ट्रेंड से भी यही अनुमान लगाया जा सकता है की अब इस वर्ष भी 10 वीं और 12 वीं कक्षा का परिणाम (MP Board Result 2022 डेट ) जल्दी ही मई के दूसरे हफ्ते में घोषित किआ जा सकता है

कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का रिजल्ट एक ही दिन आने का अनुमान –

इस बार  मध्यप्रदेश बोर्ड से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की बोर्ड 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा का रिजल्ट (MP Board Result 2022 Date) एक ही दिन घोषित कर सकता है । कक्षा 12 वीं के छात्र – छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतज़ार रहता है ताकि रिजल्ट के हिसाब से आगे वह अपने मन के विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सके ।

आपको बता दे मध्यप्रदेश में सभी यूनिवर्सिटीज में जून से एडमिशन की प्रक्रियाए शुरू हो जाती है ऐसे में 12 वीं की छात्रों का रिजल्ट के लिए वेट और भी बाद जाता है ।apna रिजल्ट जानने के लिए अब निचे दी गयी लिंक से घर पर ही रिजल्ट देखे ।

mp बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट :- mpbse.nic.in      पर देगा । और mponline.gov.in 

और रिजल्ट पोर्टल mpresults.nic.in पर लिंक एक्टिव किआ जायेगा ।

mp  बोर्ड तथा अन्य बोर्ड की परीक्षा तथा रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए विजिट https://examsarthi.com/

mp Board तथा दूसरे बोर्ड परीक्षाओ से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment