सीबीएसई ने सत्र 2021 -2022 (CBSE Term 2 Exam ) में कोरोना की वजह से exams को दो बार लेने का निर्णय लिए था और सीबीएसई ने अपनी Term 1 की परीक्षाएं ( CBSE TERM 1 Exam ) नवम्बर -दिसंबर 2021 में करवा ली थी। अब बरी हे टर्म 2 एग्जाम की (CBSE Term 2 Exam ) सीबीएसई अपने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam ) टर्म 2 एग्जाम 26 April 2022 से शुरू करने जा रहा है
टर्म 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड -(CBSE Board Admit Card)
अब कुछ ही दिनों में कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam ) शुरू होने में है। सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड (CBSE Board Admit Card) सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए है। स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड (CBSE Board Admit Card)अपने अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते है।
एग्जाम सेंटर पर सीबीएसई ने लिया निर्णय (CBSE Exam Centre )
देश में कई राज्यों में अचानक के covid -19 संक्रमण बढ़ते हुए देखा जा रहा है , दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना केसेस से कक्षा 10 वीं और १२ वीं के स्टूडेंट्स तथा अभिवावको को अप्रैल से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम की चिंता होने लगी है ऐसे में कुछ पेरेंट्स और स्टूडेंट्स ने सीबीएसई से 10 वीं और 12 वीं की अप्रैल 2022 में शुरू होने वाली exams को होम सेंटर पर करवाने की इच्छा दिखाई है|
आपको बता दे इस बार सत्र 2022 में सीबीएसई ने कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई स्टूडेंट्स कक्षा 10 वी और 12 वी के लिए सत्र 2021-2022 काफी उतार चढ़ाव वाला रहा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सत्र में CBSE ने टर्म 1 और टर्म 2 के माध्यम से सत्र 2021-2022 में 2 बार परीक्षा आयोजित की है । Term-1 में छात्रों को कुछ गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते छात्रों और शिक्षकों की CBSE से अपील है की टर्म 1 कम रखा जाये । इस पर अभी आखरी निर्णय आना बाकि है ।
Term-1 home centre की वजह से हुयी गड़बड़िया –
टर्म 1 में सीबीएसई से होम सेंटर्स पर ही परीक्षाये आयोजित करवाई थी जिसकी वजह से काफी गड़बड़िया सामने आयी थी अब छात्रों को डर है की टर्म 2 में अगर weightage कम रखा गया तो उनका टोटल रिजल्ट कम आ सकता है सूत्रों की मने तो छात्रों और शिक्षकों दोनों की सीबीएसई से अपील है की टर्म 2 का weightage 70% तक रखा जाये ताकि छात्रों का overall रिजल्ट अच्छा आये ।
टर्म 1 की गलतियों ने CBSE की पोल खोल दी
जबसे टर्म 1 की परीक्षा आयोजित होना चालू हुई थी उसी दिन से वो विवादों मैं आना चालू हो गयी थी । सीबीएसई के question papers मैं बहुत जगह गड़बड़ी थी उसके द्वारा भेजी गयी official answer key मैं भी बहुत मिस्टेक्स थी । रही सही कसर स्कूल वालो ने पूरी करदी । टर्म 1 मैं कुछ schools मैं चीटिंग करवाने की शिकायत सामने आयी जिसके चतले टर्म 1 मैं बहुत सारे छात्रों के साथ भेद भाव हो गया । हालांकि सीबीएसई ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी करते हुए बोला था की ऐसी परेशानियों से निपटने के लिए उसके पास पुख्ता mechanism है , पर ये mechanism कैसे काम करेगा इसके बारे मैं CBSE ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है ।
होम सेंटर पर नहीं होगी ( (CBSE Term 2 Exam )
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड (CBSE Board Admit Card) जारी कर दिए है सही स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है सीबीएसई की सत्र 2022 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने को है अब जब स्टूडेंट्स ने अपने एडमिट कार्ड्स लेना शुरू कर दिए है तो उसमे देखा गया की सभी छात्रों को नए सेंटर दिए गए है। इससे ये पता लगता है की सभी छात्रों को दूसरे सेंटर पर एग्जाम देना होगा।
cbse अपनी नई अपडेट cbse.gov.in पर देता है । Cbse एवं अन्य बोर्ड की जानकारी के लिए विजिट करते रहे Examsarthi.com
CBSE से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi