MP Board Result 2022: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

MP बोर्ड की परीक्षाओ को ख़त्म हुए लगभग एक महीने से ऊपर हो गया है और अब किसी भी वक़्त MP बोर्ड रिजल्ट (MP Board Result 2022) घोषित कर सकता है । आमतौर पर MP बोर्ड अपना रिजल्ट परीक्षा के ख़त्म होने से 40 दिन के अंदर अपना परिणाम घोषित कर देता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही करने जा रहा है ।

mp borad result 2022

सूत्रों की माने तो MP बोर्ड 12th क्लास का परिणाम (MP Board Result 2022)15 अप्रैल को और 10th क्लास का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित कर सकता है । मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) से सम्बंधित छात्र अपना परिणाम MPBSE की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे तथा स्कुल से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे ।

MP Board 10th 12th Result 2022 इन स्टेप्स से कर पाएंगे रिजल्ट चेक (MP Board Result 2022)
  1. सबसे पहले MPBSE की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट करे ।
  2. उसके बाद अपनी क्लास (10th या 12th) के लिए वहाँ मौजूद लिंक पर क्लिक करे ।
  3. पेज पर रोल नंबर तथा डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) की जानकारी दर्ज करे ।
  4. आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा ।
  5. रिजल्ट को सेव करके डाउनलोड करले तथा प्रिंट आउट निकाल ले ।

आपको बता दे की इस बार परीक्षा पैटर्न मैं बदलाव के कारण 10th क्लास के छात्रों को थ्योरी मैं 80 मार्क्स तथा प्रैक्टिकल मैं 20 मार्क्स दिए जाएंगे वही 12th क्लास के छात्रों को थ्योरी मैं 70 मार्क्स तथा प्रैक्टिकल मैं 30 मार्क्स दिए जाएंगे । इस बार की मार्कशीट्स मैं भी कुछ बाते अलग दिखने वाली है ।

MP Board 10th 12th Result 2022 मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियां मौजूद होंगी
  • छात्र का नाम
  • स्कुल का नाम
  • अभिभावक का नाम
  • रोल नंबर
  • सब्जेक्ट का नाम
  • सब्जेक्ट का कोड
  • प्रत्यके विषय मैं प्राप्तांक
  • ग्रेड
  • रिजल्ट स्टेटस
  • डिवीज़न
कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का रिजल्ट एक ही दिन आने का अनुमान (MP Board Result 2022)

इस बार  मध्यप्रदेश बोर्ड से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की बोर्ड 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा का रिजल्ट (MP Board Result 2022 Date) एक ही दिन घोषित कर सकता है । कक्षा 12 वीं के छात्र – छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतज़ार रहता है ताकि रिजल्ट के हिसाब से आगे वह अपने मन के विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सके । आपको बता दे मध्यप्रदेश में सभी यूनिवर्सिटीज में जून से एडमिशन की प्रक्रियाए शुरू हो जाती है ऐसे में 12 वीं की छात्रों का रिजल्ट के लिए वेट और भी बाद जाता है । apna रिजल्ट जानने के लिए अब निचे दी गयी लिंक से घर पर ही रिजल्ट देखे ।

आपको बता दे की 2021 में कोरोना की घातक लहार के कारण मध्यप्रदेश बोर्ड ने बाकि सभी बोर्ड की तरह परीक्षा को निरस्त कर दिए था । ऐसे में पिछले वर्षो के ट्रेंड से भी यही अनुमान लगाया जा सकता है की अब इस वर्ष भी 10 वीं और 12 वीं कक्षा का परिणाम (MP Board Result 2022 डेट ) जल्दी ही मई के दूसरे हफ्ते में घोषित किआ जा सकता है

mp बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट (MP Board Result 2022) अपनी आधिकारिक वेबसाइट :- mpbse.nic.in   पर देगा । और mponline.gov.in  और रिजल्ट पोर्टल mpresults.nic.in पर लिंक एक्टिव किआ जायेगा ।

mp  बोर्ड तथा अन्य बोर्ड की परीक्षा तथा रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए विजिट https://examsarthi.com/

mp Board तथा दूसरे बोर्ड परीक्षाओ से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment