CBSE Term 2 Admit Card 2022 Download : सीबीएसई टर्म 2 2022 के एडमिट कार्ड ऐसे होंगे डाउनलोड

CBSE Term 2 की परीक्षा को शुरू होने मैं अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है परन्तु अब तक छात्रों को उनके Admit Card नहीं मिले है जिस से उनकी Term 2 की परीक्षा को लेकर बेचैनी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ।

cbse term 2 admit card download

क्यों है खास इस बार की टर्म 2 की परीक्षा :

आपको बता दे की CBSE की term 2 की परीक्षा Class 10th वाले स्टूडेंट्स के लिए 26 April से चालू होगी तथा 25 May तक चलेगी तथा Class 12th वाले स्टूडेंट्स के लिए 26 April से चालू होगी और 15 June तक चलेगी । सीबीएसई ने इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं को 2 चरण मैं बांटा है टर्म 1 और टर्म 2  , टर्म 1 को MCQ पैटर्न पर लिया गया था और टर्म 2 को Subjective पैटर्न पर लिया जाएगा । टर्म 1 तथा टर्म 2 के Marks मिला कर एक फाइनल Scorecard तैयार किया जाएगा टर्म 2 की परीक्षा ख़त्म होने के बाद ।

CBSE से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

cbse term 2 admit card download result

इस दिन आ सकता है Admit Card

सूत्रों की माने तो एडमिट कार्ड 16 अप्रैल तक आने की उम्मीद है । छात्रों को एडमिट कार्ड अपने स्कूल से collect करना पड़ेगा । अगर आप Private Candidate है तो फिर आपको एडमिट कार्ड के लिए सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in तथा cbse.gov.in पर login करके collect करना पड़ेगा ।

टर्म 2 के Admit Card की ये है कुछ ख़ास बाते 

टर्म 2 क Admit Cards कुछ ख़ास होने वाले है क्युकी इस बार छात्रों को रोल नंबर टर्म 1 के एडमिट कार्ड वाला ही दिया जाएगा परन्तु परीक्षा केंद्र (Examination Centre) नए दिए जाएंगे । सीबीएसई ने ये निर्णय टर्म 1 मैं हुई गड़बड़ियों को ध्यान मैं रख कर लिया है क्युकी टर्म 1 मैं कुछ schools  मैं नक़ल (cheating) की बहुत शिकायते आयी थी ये ज्यादा तर वो schools थे जहा पर छात्रों का सेंटर उनके स्कूल्ज मैं ही पड़ा था । इस बार एडमिट कार्ड्स मैं डेटशीट भी प्रिंटेड रहेगी जिस से छात्रों को अगले पेपर को लेकर किसी प्रकार का कोई confusion नहीं रहेगा ।

Leave a Comment