Saturday, June 3, 2023
HomeCbse Latest NewsCBSE News : कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है ऐसे...

CBSE News : कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है ऐसे में आगे सीबीएसई टर्म 2 पर क्या होगा फैसला।

सीबीएसई ( CBSE News )के इस सत्र 2022 की बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है ऐसे में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से कुछ स्टूडेंट्स और शिक्षक कोरोना की सेफ्टी को देखते हुए एग्जाम को केंसल करवाने पर जोर दे रहे है।

आपको बता दे की इस सत्र 2022 में सीबीएसई ( CBSE News )से सत्र के शुरुवात में ही इस सत्र की परीक्षाओं को दो बार यानि टर्म -1 और टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) में लेने का फैसला किआ था और उसी के हिसाब से कक्षा 10 वीं और 12 वीं का सिलेबस भी दो भाग में डिवाइड किआ था उसी के अनुसार माह नवम्बर -दिसम्बर में टर्म -1 ऑफलाइन मोड से सभी होम सेंटर्स पर करवाया था।

CBSE NEWS
CBSE TERM -2 EXAM 
CBSE NEWS TODAY CLASS 10
CBSE NEWS TODAY CLASS 12

हलाकि नवम्बर -दिसम्बर में जब टर्म -1 करवाया गया था तब कोरोना का संक्रमण काफी काम था और होम सेंटर होने की वजह से भी स्टूडेंट्स को काफी काम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसी कारण टर्म -1 की ऑफलाइन परीक्षा करवाने में सीबीएसई ( CBSE News ) ने काफी कम मुश्किलों का सामना किआ था।

अब टर्म -2 पर आया संक्रमण का संकट

कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई ( CBSE News ) को इस सत्र 2022 में परीक्षाओं को दो भाग में बाटना पड़ा। अब सीबीएसई की कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) परीक्षा की बारी है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस की वजह से इस टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) को लेकर स्टूडेंट्स काफी परेशान है। देश के कई बड़े राज्यों जैसे दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बाद रहा है अब फिर से हर राज्य कोरोना से संभंधित नियम लागु कर रहा है , कई जगहों पर मास्क न लगाने पर फाइन भी लिए जा रहा है।

See also  CBSE Board Update: अगले साल से वापस लौटैगा पैटर्न, एक ही बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं

बढ़ते संक्रमण में अब सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं (टर्म -2 ) शुरू होने को ही है ऐसे में एग्जाम को रोकने या आगे शिफ्ट होने से सम्भंदित कोई भी आदेश सीबीएसई की और से नहीं आया है।

सीबीएसई ने टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) की पूरी तयारी कर ली है अब सीबीएसई ( CBSE News ) यह ध्यान दे रहा है की सभी ऑफलाइन सेंटर पर एक्साम्स को पूरी कोरोना प्रोटोकॉल में सही से करवाया जाये ताकि किसी भी स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो।

CBSE NEWS
CBSE TERM -2 EXAM 
CBSE NEWS TODAY CLASS 10
CBSE NEWS TODAY CLASS 12
एग्जाम CANCLE होना अब मुश्किल हुआ

बस कुछ ही दिनों में सीबीएसई टर्म -2 परीक्षाएं शुरू हो रही है सीबीएसई ( CBSE News )की तरफ से साडी तैयारियां हो गयी है और सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी स्कूल से दिए जा रहे है सीबीएसई इस सत्र 2022 (CBSE TERM -2 EXAM ) में ऑफलाइन परीक्षाओं की तयारी पूरी कर चूका है संक्रमण को ध्यान में रखते हुय्र जयादा सेन्टर बनाये गए है। ऐसे में सरकार का सीबीएसई टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) एग्जाम को रोकने का कोई आदेश सामने नहीं आया है।

See also  CBSE Result : CBSE Term-2 Exam दिए बिना भी मिलेगा रिजल्ट (CBSE News)
एक विकल्प ये भी

आपको याद दिला दे की जब सीबीएसई ने इस सत्र 2022 की न्यूज़ ( CBSE News ) में पहली बार अपने नोटिफिकेशन ये बताया था की इस सत्र 2022 में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को दो बार टर्म -1 और टर्म -2 में हाफ सिलेबस के साथ लेगा तब ये भी कहा गया था की अगर भविष्य में टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) के समय कोरोना संक्रमण ज्यादा होता है तो टर्म -1 और इंटरनल अस्सेस्मेंट के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट बना दिए जायेगा।

See also  CBSE Exam News : Exam Centres पर ऐसे चल रही है टर्म 2 एग्जाम की तैयारियां ।

कहने का मतलब ये है की सत्र 2022 में दो बार एग्जाम लेने का प्रस्ताव कोरोना को ध्यान में रख कर ही किआ गया था अब ऐसे में जब टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) बस शुरू होने में ही है और संक्रमण भी बाद रहा है तो सीबीएसई इस मामले में क्या करता है इस पर अभी प्रश्न बना हुआ है।
अभी सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक तोर पर टर्म -2 (CBSE TERM -2 EXAM ) होगी या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

cbse अपनी नई अपडेट cbse.gov.in पर देता है । Cbse एवं अन्य बोर्ड की जानकारी के लिए विजिट करते रहे Examsarthi.com 

CBSE से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular