CBSE Exam News : Exam Centres पर ऐसे चल रही है टर्म 2 एग्जाम की तैयारियां ।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब सीबीएसई (CBSE Exam News ) अपनी टर्म 2 एग्जाम (Exam Centres ) बोर्ड क्लासेस के लिए यानि कक्षा 10 वीं और 12 वीं 26 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है।

ऐसे में कुछ राज्य जैसे दिल्ली और मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण से अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान है की कैसे दूसरे एग्जाम सेंटर्स पर कोरोना की सभी गाइडलाइन्स का पालन होगा।

और सभी स्टूडेंट्स पूरी सुरक्षा के साथ टेंशन फ्री अपने सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम (Exam Centres ) को दे पायेगा। पर इन् सब चिंताओं को ध्यान में रख कर सीबीएसई (CBSE Exam News ) के एग्जाम नियंत्रक संयम भरद्वाज ने अपने एक वेबिनार में काफी जानकारी दी है.

इसमें बताया गया है की कैसे सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर (Exam Centres ) को मदद की ताकि टर्म 2 एग्जाम (CBSE Exam News ) में स्टूडेंट्स को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

CBSE Exam News
Exam Centres
CBSE TERM 2 EXAM

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को हिदायत दी है की उन्हें कोरोना इ सभी मापदंडो को मानते हुए सुचारु रूप से सीबीएसई टर्म 2 (CBSE Exam News ) परीक्षाएं आयोजित करवानी होगी इसमें सीबीएसई कोई लापरवाही नहीं मंजूर करेगा।

सीबीएसई ने SCHOOLS को दी एक्स्ट्रा फंडिंग

सीबीएसई ने इस टर्म 2 एग्जाम को सफल बनाने के सरे प्रयास किए है सीबीएसई (CBSE Exam News ) ने सभी SCHOOLS जो एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres ) है

उन्हें 5000 रूपये दिए है कोरोना सम्बंधित प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए सही तरह से एग्जाम सेंटर्स को तैयार करने के लिए इसी के साथ PER स्टूडेंट्स
5 रूपए हर दिन का दिए जायेगा ताकि स्टूडेंट्स को रोज Handwash , Sanitizer , और sanitized एग्जाम सेंटर्स दिए जाये।

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Exam News ) ने ये भी कहा की वो सारे एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres ) को हर स्टूडेंट्स के हिसाब से 2 रूपए प्रतिदिन देगा जिससे एग्जाम सेंटर्स स्टूडेंट्स को सेफ ड्रिंकिंग वाटर दे सके।

CBSE Exam News
Exam Centres
CBSE TERM 2 EXAM
सीबीएसई ने टर्म 2 के लिए बढ़ाये एग्जाम सेंटर्स

सीबीएसई (CBSE Exam News ) ने कोरोना कारणों की वजह से इस साल पिछले साल से लगभग 1500 एग्जाम सेंटर्स बड़ा दिए है। यानि अब कुल 7412 एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres ) पर सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की टर्म 2 की परीक्षा होने वाली है इसमें से 7279 सेंटर्स india में है और 133 सेंटर्स ओवरसीज में है।

इसी के साथ सीबीएसई (CBSE Exam News ) ने अपने नियमो में एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres ) को ये भी कहा है की टर्म 2 एग्जाम में एक रूम में 18 स्टूडेंट्स से जयादा नहीं बैठ सकते इससे कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। और एक पंक्ति में सिर्फ 3 स्टूडेंट्स को ही बिठाया जा सकता है।


ऐसे में कुछ Schools ने सीबीएसई (CBSE Exam News ) को बताय की इस तरह हो सकता है एक स्टूडेंट्स को same सेट का question पेपर मिल सकता है। पाए सीबीएसई ने कहा है की ये सिटींग अरेंजमेंट (Exam Centres ) कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रह कर बनाया गया है।

CBSE Exam News
Exam Centres
CBSE TERM 2 EXAM

सीबीएसई बोर्ड ने कल से शुरू होने वाले टर्म 2 एग्जाम के लिए सारे कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर तैयारियां की है अब ऐसे मई बस ये देखना होगा की एग्जाम सेंटर्स (Exam Centres ) इन नियमो का पालन करते हुए सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के साथ एग्जाम successfully कैसे करवाते है।

cbse अपनी नई अपडेट cbse.gov.in पर देता है । Cbse एवं अन्य बोर्ड की जानकारी के लिए विजिट करते रहे Examsarthi.com 

CBSE से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment