MP Board Supplementary Exam 2022 Time Table

MP बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं का सत्र 2022 का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित हो चूका है (MP Board Supplementary Exam 2022 Time table )। जो बच्चे इस सत्र में असफल रहे है उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कम्पार्टमेंट एग्जाम से सम्भंदित अपडेट दे दी है।

इस सत्र 2022 का रिजल्ट के साथ ही दो साल बाद मेरिट लिस्ट भी घोषित की गयी पिछले दो सालो से कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा और अध्ययन में काफी उतर चढ़ाव देखे गए थे।

अब इस सत्र 2022 में mp बोर्ड की परीक्षाएं भी समय से माह फरवरी और मार्च में सफलता से संचालित की जा चुकी थी और अब mp बोर्ड से कक्षा 10 वीं और 12 वीं कर चुके 18 लाख छात्र – छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोसित हो गया है।

कितने प्रतिशत रहा MP बोर्ड 2022 का रिजल्ट

इस सत्र में सफलता प्रतिशत पिछले कुछ वर्षो से बेहतर था। इस सत्र 2022 में कक्षा 10 वीं में कुल 59 .54 प्रतिशत छात्र – छात्राएं सफल रहे। वही कक्षा 12 वीं में कुल 72 . 72 प्रतिशत छात्र – छात्राएं सफल हुए। परीक्षा परिणाम में कई छात्र जो सफल रहे और मेरिट में आये है वो अब अपने आगे के भविष्य के बारे में सोच रहे है।

साथ ही साथ सत्र 2022 का परीक्षा परिणाम काफी बच्चों के लिए मुश्किल भी लाया है ये बात दोनों कक्षा 10 वीं और 12 वीं के बात सफलता प्रतिशत से भी अनुमान लगे जा सकता है की इस सत्र में भी कई छात्र Fail भी हुए है और कैसे छात्रों को पूरक परीक्षा (MP Board Supplementary Exam 2022 Time table ) भी देनी होगी।


"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 1",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable mp board",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 9",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf download",
"mp board supplementary exam 2022 time table",
पिछले कुछ सत्र में कैसा था रिजल्ट

सत्र 2019 में कक्षा 12 वीं का सफलता प्रतिशत 72 .37 था वही कक्षा 10 वीं का सफलता प्रतिशत 61.32 प्रतिशत था। वही सत्र 2020 में कक्षा 12 वीं का सफलता प्रतिशत 68.81 रहा और कक्षा 10 वीं का सफलता प्रतिशत 62.84 रहा यह रिजल्ट काफी काम था अगर दूसरे वर्षो से तुलना करे तो।


"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 1",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable mp board",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 9",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf download",
"mp board supplementary exam 2022 time table",

अगर सत्र 2021 के mp बोर्ड के कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परिणाम देखे तो इस सत्र में परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत था इस सत्र 2021 का परीक्षा परिणाम कोरोना संक्रमण की वजह से इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निकला गया था जो की उससे पिछले वर्षो के परीक्षा परिणाम से काफी अच्छा था।

Mp बोर्ड ने supplementary एग्जाम 2022 (MP Board Supplementary Exam 2022 Time table ) के बारे में दी जानकारी

बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा की इस सत्र 2022 में कक्षा 12 वीं के छात्र – छात्राओं को अगर एक विषय में काम अंक आये है तो वो एक सब्जेक्ट की पूरक परीक्षा दे सकता है अगर 2 विषय में काम मार्क्स आये है तो उस छात्र – छात्रा को fail माना जायेगा।

और उस छात्र को रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत अपनी एप्लीकेशन फॉर्म भर कर रुक जाना है परीक्षा देना होगा । परन्तु यही बात कक्षा 10 वीं पर लागु नहीं होती कक्षा 10 वीं में अगर किसी छात्र के दो विषयो में काम नंबर आये है तो वो दो विषय की पूरक परीक्षा दे सकता है और अगर 3 विषय में काम अंक है तो उसे भी रुक जाना नहीं योजना से जुड़कर फिर से इसी वर्ष में सारे विषयो की परीक्षा देना होगी।


"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 1",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable mp board",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 9",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf download",
"mp board supplementary exam 2022 time table",

राज्य के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा जो बच्चे fail हुए है वो परेशां न हो ,ऐसे बचे फिर से प्रयास करे और इस बार 100 प्रतिशत अंक लेन का प्रयास करे। बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा की कक्षा 10 वीं और 12 की पूरक परीक्षा के लिए छात्र – छात्राओं को कीओस्क सेंटर पर जाकर फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में निर्धारिक शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा।

MP Board Supplementary Exam 2022 Time Table ( कब होगी पूरक परीक्षाएं )

माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से कक्षा 12 के सभी विषयो की पूरक परीक्षाएं 20 जून 2022 को एक ही दिन में निर्धारित सेंटर्स पर आयोजित करेगा। वही कक्षा 10 वीं की सभी पूरक विषयो की परीक्षाएं 21 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 वीं में इस सत्र 2022 में 99,710 छात्र – छात्राओं को Supplementary मिली है। वही कक्षा 12 वीं में कुल 96751 छात्र – छात्राओं को Supplementary (पूरक ) मिली है।

Fail हुए छात्रों का क्या होगा

माध्यमिक शिक्षा मंडल में पढ़ रहे कक्षा 10 वीं और 12 वीं के ऐसे छात्र – छात्राये जो इस वर्ष 2022 में fail हो गए है उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की और से एक योजना दी गयी जो सत्र 2016 से चली आ रही है इस वर्ष भी स्टूडेंट्स रुक जाना नहीं योजना का लाभ ले सकते है।

क्या है रुक जाना नहीं योजना

Mp बोर्ड में पढ़ा रहे कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र -छात्राये जो किसी कारणवश इस वर्ष fail हो गए है उनको बोर्ड की और से सही सब्जेक्ट की फिर से इसी वर्ष परीक्षा देने का मौका मिलेगा ताकि स्टूडेंट्स इस एग्जाम में सफल होकर आगे की शिक्षा को सफलता से संचालित कर सके। इससे किसी भी छात्र – छात्रा का एक साल ख़राब नहीं होता है और वो अगली कक्षा में अपने ही साथियो के साथ आगे बढ़ सकता है।


"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 1",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable mp board",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable 9",
"mp board supplementary exam 2022 time timetable pdf download",
"mp board supplementary exam 2022 time table",

आपको बता दे की रुक जाना नहीं परीक्षा के फॉर्म इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (mpsos.nic.in ) मध्यप्रदेश राज्य मुक्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड द्वारा अपलोड हो चुके है इसकी अंतिम डेट 15 मई है। इसकी परीक्षा 20 जून से होने की सम्भावना है।

MP BOARD से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment