Thursday, September 21, 2023
HomeUP ScholarshipUP Scholarship Jankari : यूपी छात्रवृत्ति ,ऑनलाइन आवेदन और पात्रता के...

UP Scholarship Jankari : यूपी छात्रवृत्ति ,ऑनलाइन आवेदन और पात्रता के नियम

Contents

देश में कई परिवार ऐसे है जो अपनी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण अपने परिवार के बच्चो को सही शिक्षा नहीं दे पते ऐसे में इन बच्चों का भविष्य सवारने के लिए कई राज्य (UP Scholarship) कम वार्षिक आय में आने वाले परिवारों के छात्रों को जो आगे पढ़कर अपना भविष्य बनाने का सपना पूरा करना कहते है उन्हें आर्थिक रूप से सहायता देती है।

उत्तरप्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति योजना

ऐसे ही एक पहल यूपी सरकार द्वारा भी की गयी है। जिसमे काम आय की वजह से जो छात्र अपनी मनचाही पढ़ाई नहीं कर पते है उन्हें आर्थिक मदद देकर उन्हें आगे पढ़ने के लिए सहायता देती है उसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने (UP Scholarship) शुरू की है इसमें विभिन्न प्रकार की scholarship के अंतर्गत छात्र – छात्रों को स्कूल से विश्वविद्यालय तक की पढ़ाई का प्रावधान है।

up scholarship,
up scholarship 2021,
up scholarship last date,
up scholarship login
,up scholarship portal

आपको बता दे की यूपी राज्य (UP Scholarship) में लगभग 2 लाख से अधिक स्कूल और 60 विश्वविद्यालय शामिल है इसमें पढ़ने वाले सही छात्र -छात्राएं जो अधिक रूप से कमजोर है वह (UP Scholarship) के नियमो को ध्यान में रखकर अपने स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।

See also  UP Scholarship Status : कैसे अप्लाई करे , जाने पूरी प्रोसेस
कौन अप्लाई कर सकता है यूपी स्कालरशिप (UP Scholarship) के लिए
Title UP Scholarship (यूपी स्कालरशिप)
प्रदातासमाज कल्याण विभाग ,उत्तरप्रदेश सरकार
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थीउत्तरप्रदेश में पढ़ने वाला छात्र
जनजातिसभी वर्ग
आवेदनऑनलाइन मोड
राज्यउत्तरप्रदेश
आवेदन शुल्कनिशुल्क
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://scholarship.up.gov.in/

यूपी स्कालरशिप (UP Scholarship)अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज़-

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कालरशिप उत्तरप्रदेश राज्य द्वारा संचालित समाज कल्याण विभाग संचालित करता है। इस स्कालरशिप (UP Scholarship) से पीछे कई वर्षो से उत्तरप्रदेश में पढ़ रहे लाखो विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें अपने सपने पूरा कर आगे की पढ़ाई में मदद करता है। इस स्कालरशिप को पाने के लिए छात्रों को कुछ दस्तावेज़ यूपी स्कॉलशिप (UP Scholarship) के लिए आवेदन करते समय सबमिट करना होता है।

  • छात्र – छात्राओं को यूपी का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • छात्र – छात्राओं के पास मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • छात्र – छात्राओं का जाती प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता /प्रमाणपत्र
  • स्कूल / विश्विद्यालय शुल्क रिसिप्ट
  • आवेदन का बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल/कॉलेज पहचान पत्र ( ID)
  • आधार कार्ड (UID)
up scholarship,
up scholarship 2021,
up scholarship last date,
up scholarship login
,up scholarship portal
See also  UP Scholarship Status : कैसे अप्लाई करे , जाने पूरी प्रोसेस
(UP Scholarship) योग्यता और छात्रवृति के नियम
प्री-मैट्रिक छात्रवृति-SC/ST/GEN

आवेदन करता – एसटी/एससी/जनरल से सम्बन्धित 9वीं और 10वीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए।

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति- एसटी/एससी/जनरल

आवेदन करता – एसटी/एससी/जनरल से सम्बन्धित ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए और एसटी/एससी आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

इंटरमीडिएट के सिवाय पोस्ट मेट्रिक एसटी/एससी/जनरल के लिए छात्रवृति

आवेदन करता – एसटी/एससी/जनरल उच्च स्तरीय शिक्षा के उम्मीदवार
वार्षिक आय – वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए व एसटी/एससी आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

एसटी/एससी/जनरल पोस्ट मैट्रिक के लिए अन्य राज्य की छात्रवृति

आवेदन करता – SC/ST/GEN से सम्बन्धित 11वीं व 12वीं या फिर उससे अधिक छात्र
वार्षिक आय – समान्य वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए और SC/ST की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

See also  UP Scholarship Status : कैसे अप्लाई करे , जाने पूरी प्रोसेस
अल्पसंख्यकों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृति

आवेदन करता – अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित 9वीं और 10वीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए।

up scholarship,
up scholarship 2021,
up scholarship last date,
up scholarship login
,up scholarship portal
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अल्पसंख्यकों क लिए

आवेदन करता – एसटी/एससी/जनरल उच्च स्तरीय शिक्षा के उम्मीदवार
वार्षिक आय – सामान्य वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए।

अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृति

आवेदन करता – अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित 11वीं व 12वीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

OBC छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृति

आवेदन करता – OBC से सम्बन्धित 9वीं और 10वीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय एक लाख से लाख से कम होनी चाहिए।

OBC छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृति

आवेदन करता – OBC से सम्बन्धित 11वीं व 12वीं के छात्र
वार्षिक आय – वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति OBC छात्रों के लिए

आवेदन करता – अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित व उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए।
वार्षिक आय – उनकी वार्षिक आय दो लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यूपी बोर्ड ( UPMSP) के रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in निर्धारित तिथि पर अपलोड किआ जायेगा। आप रिजल्ट को अपने रोल नंबर के साथ upresult.nic.in पर भी प्राप्त कर सकते है।

UP BOARD से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular