Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare : Ruk Jana Nahi Form 2022

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिए है इसी के साथ असफल रहे छात्र – छात्राओं (Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare) को धयान में रख कर उनके लिए रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कैसे अपना रुक जाना नहीं एग्जाम फॉर्म 2022भरकर इस परीक्षा को देकर आगे बाद सकते है ये भी जारी कर दिए गया है।

रुक जाना नहीं योजना क्या है ? (Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare)

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं में fail हुए छात्र – छात्राओं को एक योजना के तहद लाभ दिए जाने का प्रावधान है इस योजना के अंतर्गत सभी Fail छात्र – छात्राएं को इसी सत्र 2022 में रुक जाना नहीं एग्जाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिए है इसी के साथ असफल रहे छात्र – छात्राओं को धयान में रख कर उनके लिए रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कैसे अपना रुक जाना नहीं एग्जाम फॉर्म 2022 (Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare) भरकर इस परीक्षा को देकर आगे बाद सकते है ये भी जारी कर दिए गया है।

के अंतर्गत सभी विषयो के पेपर देने का अवसर दिए जायेगा इससे fail हुए छात्र – छात्राएं इसी वर्ष सारे पेपर में पास होकर आगे की कक्षा में पढ़ाई कर सकते है। इस योजना की मदद से fail हुए छात्र इसी सत्र 2022 में आगे बढ़ सकते है और साल भी ख़राब नहीं होता।

इस योजना का लाभ केवल कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 में पढ़ रहे और परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को ही मिल पायेगा। रुक जाना नहीं योजना एग्जाम 2022 (Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare) में परीक्षा देने के लिए छात्र – छात्राओं को रुक जाना नहीं फॉर्म 2022 इसकी ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर जाकर भरना होगा और फीस भरना होगा। इसके लिए किसी भी कीओस्क सेंटर से आवेदन किआ जा सकता है।

Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare 2022 ( रुक जाना नहीं फॉर्म कैसे भरे )-

रुक जाना नहीं फॉर्म भरने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को follow करना होगा।

स्टेप 1 – फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.mpsos.nic.in/) जाना होगा।

स्टेप 2 – इसके बाद आपको यह पर रुक जाना नहीं ऑप्शन देखेगा उस पर क्लीक करे।

स्टेप 3 – अब एक नया पेज ओपन होगा ुदमे आपको services के ऑप्शन दिखेंगे आप इस ऑप्शन – Rukh Jana Nahin Yojana (RJNY) – 2022 Examination Application Form के अंदर एग्जाम फॉर्म क्लास 10 th और क्लास 12th दिखेगा उस पर क्लीक करे।

स्टेप 4 – अब फिर से नया tab ओपन होगा इसमें इसमें आपको इस फॉर्म को भरना होगा -Ruk Jana Nahi Yojna Part 1 Exam-2022

स्टेप 5 – आवेदन के लिए आपको नीचे दी हुयी साडी जानकारिया सही से भरना होगी –

         -आपको अनुक्रमांक 
          - क्या आप BPL कार्ड धारक है ।  Yes / NO
          - क्या आप 40 % या अधिक विकलांग है। Yes / NO 
          -  फिर कैप्चा कोड भर कर SEARCH ऑप्शन पर क्लीक करे। 

इसके आगे मांगे गए दस्तावेग ADD करे और फिर फॉर्म कम्पलीट होने पर इसका एक प्रिंट ले ले ताकि आपको भविष्य में सारी जानकारी उस प्रिंट से मिल सके।

MP BOARD से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment