Thursday, June 1, 2023
HomeResultsMP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 -10th/12th Apply Online

MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 -10th/12th Apply Online

MP बोर्ड से अपनी कक्षा 10 वी और 12 बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मध्यप्रदेश बोर्ड की और से एक नयी ख़ुशख़बरी दे दी (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 ) गयी है।

जैसा की हम सब जानते है बोर्ड परीक्षाएं किसी भी छात्र -छात्रा के लिए एक मुश्किल सयम होता है हर बच्चे के लिए परिस्तिथिया अलग होती है ऐसे में किसी छात्र को सफलता का तो किसी को असफलता का सामना करना पढ़ता है।

ऐसे समय में जब कोई छात्र कक्षा 10 वीं बोर्ड या कक्षा 12 वीं बोर्ड से परीक्षा दे रहा हो तो उसको अपनी सफलता के लिए कड़े प्रयास करना चाहिए पर कई बार कुछ छात्रों को असफलता का सामना करना पढ़ता है जरुरी नहीं की ऐसे छात्र – छात्राएं जो कक्षा 10 वीं या 12 बोर्ड में असफल हुए है

वो आगे की परीक्षाओ में भी असफल ही हो कुछ छात्र एक छोटी सी असफलता के बाद आगे जाने से दर जाते है कुछ असफल छात्र इस बात को लेकर भी दर जाते है की अब उनको अपनी कक्षा 10 वीं या 12 बोर्ड की परीक्षाएं देने के लिए पूरा साल बर्बाद करना होगा।

MP बोर्ड से पढ़ रहे कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के छात्र – छात्रओं को इस असफल होने पर अपना साल रिपीट नहीं करना होगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना( रुक जाना नहीं ) (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 ) ऐसे ही छात्रों का मनोबल बढ़ने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ने शुरू की है।

See also  Ruk Jana Nahi Form Kaise Bhare : Ruk Jana Nahi Form 2022

क्या है रुक जाना नहीं योजना (ruk jana nahi yojna )

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल जो mp बोर्ड में कक्षा 10 वीं बोर्ड और कक्षा 12 वीं बोर्ड में पढ़ने वाले ऐसे छात्र – छात्राओं की मदद करती है जी किसी कारण या गलत परिस्तिथियों की वजह से अपनी कक्षा 10 वीं या 12 वीं में fail हो गए है ऐसे छात्र – छात्राओं का साल ख़राब न हो उन्हें फिर से उसी कक्षा को दोहराना ना पड़े इसके लिए ऐसे असफल छात्र – छात्राये रुक जाना नहीं योजना में फॉर्म (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 ) भरकर उसी साल फिर से परीक्षा दे सकते है और इस परीक्षा में पास होकर अपनी आगे की कक्षा में एडमिशन लेने योग्य बन सकते है।

See also  MP Board Supplementary Exam 2022 Time Table

इससे असफल हुए छात्रों का मनोबल बढ़ता है उन्हें आगे जाने की रह दिखाई देती और और वह अपने साथी – सहपाठी से पीछे भी नहीं होते ऐसे में इस योजना के तहद छात्रों को फिर से परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा देने का अद्भुत अवसर मिलता है।

कब शुरू हुयी थी ये योजना (MP Board Ruk Jana Nahi )

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना साल 2016 से लागु की गयी है , मध्यप्रदेश सरकार ने यह योजना पूर्णतः कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड में असफल हो रहे छात्र – छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रख कर दी है।

रुक जाना नहीं (MP Board Ruk Jana Nahi ) योजना का उद्देश्य

यह योजना माध्यमिक शिक्षा मंडल से पढ़ रहे कक्षा १० वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स जो अपनी परीक्षा में असफल हो जाते है उनके लिए है। इसका उद्देश्य है की ऐसे असफल हुए छात्रों को मनोबल काम न हो उन्हें इस कठिन असफलता से आसानी से फिर से परीक्षा का मौका देकर बहार निअक्ल जा सकता है। इससे छात्रों का मनोबाम तो बढ़ता ही है साथ ही साथ उन्हें अपने भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर और प्रोत्साहन भी मिलता है। इस योजना का मुख्या उद्देश्य है की किसी भी बोर्ड कक्षा में पढ़ रहे छात्र का साल ख़राब न हो।

Highlight (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )
Title RUK JANA NAHI YOJNA
बोर्ड ( जो परीक्षा आयोजीत करता है )मध्यप्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड
लाभार्थीकक्षा 10 वीं या 12 वीं में फ़ैल हुए स्टूडेंट्स
आवेदनऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.mpsos.nic.in/
आवेदन फॉर्ममध्यप्रदेश रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म
बोर्ड ( जिस बोर्ड से स्टूडेंट ने 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा दी हो )मध्यप्रदेश बोर्ड
कबसे चल रही योजना2016

रुक जाना नहीं योजना आवेदन कैसे करे –(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

स्टेप 1 –
मध्यप्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करे।
(http://www.mpsos.nic.in/)

See also  MP Board Result 2022 class 10th & 12th (MP Board Result kaise dekhe )
(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

स्टेप 2 – जो होम पेज होगा उस पर आपको रुक जाना नहीं योजना का नाम दिखेगा उस पर क्लिक करे।

(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

स्टेप 3 – ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा , उसमे आपको सर्विसेज पर क्लीक करना है।

(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

स्टेप 4 – एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से आपको रुक जाना नहीं के एप्लीकेशन फॉर्म वाली हैडिंग पर क्लीक करना होगा।

स्टेप 5 – अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने 10 वीं या 12 वीं के रोल नंबर भरना होगा।

(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

स्टेप 6 – यदि आप bpl धारक है तो yes choose करे और नहीं है तो No , इसके बाद कैप्चा कोड फील करके , search पर क्लिक करे।

स्टेप 7 – अब फिर से नया पेज ओपन होगा यह आपको दो जानकारी देना होगी।
— – एग्जाम सेंटर ( आप जिस सेंटर में अपनी परीक्षा देने जाना चाहते है उसे choose करे। )
-मोबाइल नंबर
ये दोनों सही से फील करके आप submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 8 –अब आपको पेमेंट करना होगा इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए है –
-kiosk
-Citizen
अपनी सुविधा के अनुसार आप अपना पेमेंट पूरा कर सकते है।

(MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 )

रुक जाना नहीं फॉर्म (MP Board Ruk Jana Nahi Application Form 2022 ) को अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

-आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
-10 वीं FAIL मार्कशीट ( अगर आवेदक 10 वीं कक्षा का छात्र है तो)
-12 वीं FAIL मार्कशीट ( अगर आवेदक 12 वीं कक्षा का छात्र है तो)
-आवेदक का रोल नंबर
-आधार कार्ड
-मोबाइल नंबर
-निवास प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो

MP BOARD से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular