E Shram Card ke Fayde : E Shram Card Registration Last Date

देश में सभी संगठित और असंगठित वर्गों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलायी जा रही है इसमें से इ श्रम कार्ड योजना के फायदे (E Shram Card ke Fayde)आपको इस लेख से पता चल जायेगे।

जिनका लाभ लेकर सभी अपने जीवन को कुछ बेहतर बना सकते है। सरकार ने पिछले साल कोरोना संक्रमण से हो रहे सारे नुकसानों को देखा और उसमे असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिको जो अपने काम की जगह से पलायन करते देख।

ऐसे श्रमिको को दर्द देखा जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस की वजह से अपनी दिन दिहाड़ी न मिलने से दुखी थे ऐसे असंगठित श्रमिको की मदद के लिए सरकार द्वारा पहले भी कई योजनाए निकाली गय।

जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद मिले पर इस बार सरकार ने 2021 में E श्रम कार्ड योजना लांच की (E Shram Card ke Fayde)जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को सीधे लाभ दिया जा सके।इ श्रम कार्ड योजना के फायदे भोत सरे है जिनका लाभ लेकर श्रमिक कई आपत्ति जनक समय में अपना सामाजिक और आर्थिक मनोबल को द्रढ़ बनाये रख सकते है।

e shram card download
e shram card benefits
e shram card download pdf
e shram card benefits in hindi
e shram card in hindi
e shram card ke fayde
e shram card registration last date
e shram card download pdf uan number
e shram card ke fayde in hindi
register e shram card
क्या है E श्रम कार्ड – (E Shram Card ke Fayde)

भारत सरकार के केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा e श्रम पोर्टल लांच किया गया। इसका लाभ पाने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को
e श्रम पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करवाना होता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ निजी जानकारिया भरना होगा जैसे –


-श्रमिक का नाम
-पता
-शैक्षणिक योग्यता
-कौशल का प्रकार
-परिवार से सम्भंदित जानकारी

e shram card download,
e shram card benefits,
e shram card download pdf,
e shram card benefits in hindi,
e shram card in hindi,
e shram card ke fayde,
e shram card registration last date,
e shram card download pdf uan number,
e shram card ke fayde in hindi,
register e shram card,

E श्रम कार्ड के अंतर्गत लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को रजिस्टर किआ जायेगा जिससे नेशनल डाटा तैयार किआ जायेगा।(E Shram Card ke Fayde)
जो की आधार से फीड किआ जायेगा। जिससे मजदूरों , रेहड़ी पटरीवालों , घरेलु काम वाले श्रमिक सभी को एक साथ जोड़ा जायेगा। एक साथ जोड़ने के अलावा श्रमिको को कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

E कार्ड में पंजीकरण करवाने से श्रमिको को इ श्रम (E Shram Card ke Fayde) कार्ड दिया जायेगा इसमें एक 12 अंक का नंबर होगा इसको UAN कहते है। यह इ कार्ड पुरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिक कई योजनाओं का लाभ ले सकते है।

अब तक कुल पंजीकृत श्रमिक

E श्रम पोर्टल का संचालन लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा किआ जायेगा। E श्रम पोर्टल द्वारा , E श्रम कार्ड श्रमिको को उनके काम के आधार पर दिया जाता है। जिससे श्रमिको को काम प्रदान करने में भी सहायता मिलती है(E Shram Card ke Fayde)। इसके आलावा इ श्रम पोर्टल के बहुत फायदे है इसके माध्यम से सरकार के पास एक डाटा BASE तैयार हो रहा है उससे सरकार को श्रमिक वर्ग के लिए नयी योजनाए बनाने में भी सहायता मिलेगी। अब तक कुल 27 .02 करोड़ असंगठित श्रमिक इ श्रम पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके है।

e shram card download,
e shram card benefits,
e shram card download pdf,
e shram card benefits in hindi,
e shram card in hindi,
e shram card ke fayde,
e shram card registration last date,
e shram card download pdf uan number,
e shram card ke fayde in hindi,
register e shram card,
E श्रम कार्ड के लाभार्थी –

-स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
-एग्रीकल्चरल लेबरर्स
-शेयर क्रॉपर
-फिशरमैन
-लेबलिंग एंड पैकेजिंग
-बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
-लेदर वर्कर
-कारपेंटर
-मिडवाइफ
-घरेलू कामगार
-नाई
-सब्जी एवं फल विक्रेता
-अखबार विक्रेता
-रिक्शा चालक
-सीएससी केंद्र चालक
-मनरेगा कामगार
-आशा वर्कर आदि

E श्रम कार्ड योजना HIGHLIGHT
Title Description
योजना का नामE श्रम कार्ड योजना
लांच डेट26 – अगस्त -2021
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
अंतिम डेट अप्लाई करने के लिएनहीं है
मंत्रालय ( इस योजना को संचालित करने वाला )Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय )
हेल्पलाइन नंबर14434, 011-23389928
योजना के लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक
अब तक हो चुके आवेदन20 करोड़ से अधिक
रजिस्ट्रेशन टाइपसेल्फ / CSC

क्या है 12 अंको का यूनिक नंबर (E Shram Card ke Fayde)

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय e श्रम पोर्टल के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिको 12 अंको का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएन) और इ श्रम कार्ड जारी करेगा। इस श्रम कार्ड से सरकार द्वारा भविष्य में आ रही योजनाओं का लाभ भी लिए जा सकेगा।

श्रमिक कार्ड पात्रता | Eligibility for E Shram Card

इसकी सबसे पहली पात्रता ये है की इसमें देश के असंगठित वर्ग के सभी श्रमिक पात्रता ले सकते है।
इ श्रम कार्ड पाने के लिए निचे दी गयी पात्रता होना जरुरी है।

-असंगठित वर्ग के सभी श्रमिक
-इनकी उम्र 16 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष तक होनी चाहिए।
-जो आयकर का भुगतान नहीं करता हो।

-श्रमिक के पास (EPFO ) और ( ESIC ) की सदस्यता नहीं होना चाहिए।
-इसके लिए आवेदक को e श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

Sarkari Yojna से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi

Leave a Comment