यूपी स्कालरशिप (up scholarship ) का उद्देश्य
उत्तरप्रदेश (up scholarship ) में हर साल लाखो बच्चे स्कूल और कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करते है। पर इनमे से कुछ छात्र अपनी पढ़ाई आगे नहीं कर पाते कारण होता है उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि जिसकी वजह से उन्हें अपनी परीक्षा बिच में छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है।
इस तरह की समस्या को ख़तम करने के लिए यूपी सरकार ने यूपी स्कालरशिप (up scholarship ) लांच की है ताकि आर्थिक रूप से परेशान विद्यार्थी अपनी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई को बिना रुके कम्पलीट कर अपने उज्जवल भविष्य की और बढ़ सके।
यूपी स्कूलरशिप यूपी के अंतर्गत आने वाले लगभग 2 लाख स्कूल और 60 विश्वविधालय में पढ़ने वाले ऐसे छात्र – छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और यूपी के मूल निवासी है तथा आगे पढ़कर अपने उज्जवल भविष्य को सवारना कहते है।
और किसी भी जाती के अंतर्गत आते है इस यूपी स्कालरशिप (up scholarship ) के लिए अप्लाई कर सकते है। यह छात्रवत्ति यूपी राज्य के अंतर्गत पढ़ रहे छात्र जो कक्षा 9 वीं में है से लेकर स्नातक और स्नाकोत्तर कर रहे छात्रों को लाभ देने के लिए है।
अप्लाई करने का तरीका (up scholarship )
यूपी स्कॉलरशिप (up scholarship ) पाने के लिए आपको इसके लिए अपनी पात्रता के हिसाब से सही स्कालरशिप जैसे की प्री-मैट्रिक स्कालरशिप ( 9th और 10 th ) के लिए , पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कालरशिप ( 11th – 12th ) में पढ़ रहे छात्रों के लिए , पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (up scholarship )( इंटरमीडिएट के अलावा ) यानि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र जैसे स्नातक , स्नाकोत्तर , पीएचडी आदि करने वाले छात्रों के लिए।
- 23 अप्रैल से होगी कॉपियों की चेकिंग, देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट की टेंटेटिव डेट
- UP Scholarship Jankari : यूपी छात्रवृत्ति ,ऑनलाइन आवेदन और पात्रता के नियम
- CBSE Exam News : Exam Centres पर ऐसे चल रही है टर्म 2 एग्जाम की तैयारियां।
- MP Board News : MP Board Exam 2022 इस तारीख को रिजल्ट आना हुआ तय
- UP BOARD EXAM RESULT 2022 :- रिजल्ट से पहले मिली स्टूडेंट्स को नयी खुश ख़बरी
- MP Board Result 2022: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
- MP Board Result 2022 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी
आप जिस भी केटेगरी में हो आपको स्कालरशिप (up scholarship ) के लिए आपली करना होगा अपना यूपी स्कालरशिप स्टेटस (up scholarship Status ) समय समय पर देखते रहना होगा ताकि आपको समय से फॉर्म भरने की डेट और ऐसी ही जानकारी का पता लग सके।
यूपी स्कालरशिप (up scholarship )एप्लीकेशन प्रक्रिया और फीस रिम्बर्समेंट को आसान बनाने के लिए यूपी सरकार ने ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर राखी है। इसे सिस्टम में पारदर्शिता भी आती है और छात्र – छात्राएं घर बैठे- बैठे ऑनलाइन यूपी स्कॉलर स्टेटस (up scholarship Status ) समय समय पर देख सकते है उन्हें बार बार सरकारी ऑफिस के चाकर नहीं काटने होंगे।
स्टेप -बाय स्टेप प्रोसेस (up scholarship )
सबसे पहले आपको up scholarship को अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ( http://scholarship.up.gov.in/) को विजिट करे।
इसके बाद होम पेज पर जाकर students tab पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको Registration का ऑप्शन होगा उस पर क्लीक करे।
Registration पर क्लीक करते ही आपको एक नया पेज ओपन होते दिखेगा इस पेज में आपको अपने जाती /वर्ग केहिसाब से आप न्यू ( फ्रेश ) रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बहुत विकल्प दिखेंगे सावधानी से अपने वर्ग और शैक्षणिक योगयता के हिसाब से सही विकल्प को चुने।
आपके ऑप्शन के हिसाब से आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा।
अगर आपको Renew करवाना है तो यहाँ जाये – (http://scholarship.up.gov.in/RegistrationNew.aspx )
इसमें पूछी गयी सारी जानकारिया आपको बहुत ध्यान से बिना किसी गलती के भरना होगा इस फॉर्म में लाभार्थी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण इनफार्मेशन ली जाएगी जैसे की —
लाभार्थी का नाम –
वर्ग / जाती –
उम्र –
जन्म तारीख –
मोबाइल नंबर –
शैक्षणिक योग्यता –
ईमेल ID –
कैप्चा को फील करे –
आदि आवशयक जानकारिया फिल करके सबमिट पर क्लिक करे।
इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी। आप सारी जानकारी को सेव करने के लिए इसे स्क्रीनशॉट लेकर या प्रिंट आउट निकल कर FUTURE के लिए सेव कर सकते है।(up scholarship Status )
यूपी बोर्ड ( UPMSP) के रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in निर्धारित तिथि पर अपलोड किआ जायेगा। आप रिजल्ट को अपने रोल नंबर के साथ upresult.nic.in पर भी प्राप्त कर सकते है।
UP BOARD से जुडी सभी खबरों को सबसे पहले जान ने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन करे : Exam Sarthi